शीतला अष्टमी पर नाथो तालाब स्थित शीतला माता मन्दिर में गुरूवार को मेला भरा। सुबह करीब साढ़े तीन बजे से ही कस्बे की महिलाओं के माता के धोक लगाने का सिलसिला शुरू हुआ, जो दोपहर बाद तक अनवरत जारी रहा। बुधवार को बनाई रसोई का शीतला माता के भोग लगाने के बाद ही लोगों ने ठण्डा बासी खाकर अपने दिन की शुरूआत की।