राजस्थान ग्रामसेवक संघ की सुजानगढ़ इकाई के कार्यंकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बुधवार को अपनी 11 सूत्री मांगो को लेकर पंचायत समिति के बाहर एक दिवसीय धरना दिया। धरनार्थियो को सम्बोधित करते हुए संघ के जिला मंत्री जीवणराम नेहरा ने कहा कि ग्रामसेवक संघ की मांगो पर सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया जाना चिंता का विषय है। सरकार को ग्रामसेवकों की उचित मांगो को तत्काल स्वीकार कर राहत देनी चाहिए।
धरनास्थल पर ग्रामसेवक संघ की स्थानीय शाखा के अध्यक्ष रामानंद फ लवाड़िया, मंत्री जुगलकिशोर ने भी विचार प्रकट किये। इस अवसर पर रामेश्वरलाल स्वामी, सरदाराराम कासनिया, महेंद्र काालोटिया, रामपाल, कमलकांत बैदी, वीरेंद्र शर्मा, पीओ भंवरलाल जाट, ठाकुरमल कताला, जगदीश प्रसाद, हीरालाल जगवानी सहित अनेक ग्राम सेवक धरना स्थल पर मौजूद थे। ग्रामसेवकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विकास अधिकारी सुखदेवाराम प्रजापत को मुख्यमंत्री व पंचायती राज मंत्री के नाम 11 सूत्री मांगो का ज्ञापन भी सौंपा।