नर्सिंगकर्मियों ने किया दो घंटे का कार्य बहिष्कार

Rajasthan Nursing Asosian

राजस्थान नर्सिंग एशोसियन के प्रातींय आव्हान पर राजकीय बगड़िया अस्पताल के नर्सिंग कर्मियो ने बुधवार को सुबह 09 से 11 बजे तक दो घंटे तक कार्य बहिष्कार किया। नर्सिंगकर्मी उमेश धाभाई ने बताया कि 7 वें वेतन आयोग में नर्सेज के भत्तों की कटौती के विरोध में नर्सेज कर्मचारियो ने कार्य वहिष्कार कर रोष प्रकट किया। इस अवसर पर छोटूराम, पुष्पा, सरोज, प्रकाश पारीक, रमेश खत्री, मूलचंद मीणा, लक्ष्मण सिंह सहित नर्सेज कर्मचारियों ने राजकीय अस्पताल के बाहर बैठकर कार्य बहिष्कार किया। इसके बाद नर्सिंग कर्मियो ने पीएमाओ डॉ.एन. के. प्रधान को अपनी मागों का ज्ञापन सौंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here