
राजस्थान नर्सिंग एशोसियन के प्रातींय आव्हान पर राजकीय बगड़िया अस्पताल के नर्सिंग कर्मियो ने बुधवार को सुबह 09 से 11 बजे तक दो घंटे तक कार्य बहिष्कार किया। नर्सिंगकर्मी उमेश धाभाई ने बताया कि 7 वें वेतन आयोग में नर्सेज के भत्तों की कटौती के विरोध में नर्सेज कर्मचारियो ने कार्य वहिष्कार कर रोष प्रकट किया। इस अवसर पर छोटूराम, पुष्पा, सरोज, प्रकाश पारीक, रमेश खत्री, मूलचंद मीणा, लक्ष्मण सिंह सहित नर्सेज कर्मचारियों ने राजकीय अस्पताल के बाहर बैठकर कार्य बहिष्कार किया। इसके बाद नर्सिंग कर्मियो ने पीएमाओ डॉ.एन. के. प्रधान को अपनी मागों का ज्ञापन सौंपा।