राजस्थान किसान युनियन के प्रदेश सचिव इलियास खान ने उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर विवाह पश्चात हक परित्याग पर लगाये गये शुल्क को हटाने, कम छात्र संख्या के नाम पर स्कूल बंद नहीं करने, सरकारी स्कूलों की दशा सुधारने, शिक्षकों के खाली पदों पर भर्ती करने, बछड़ों को अन्य राज्यों में लाने- ले जाने पर रोक लगाने, पशुओं को अन्यत्र ले जाने पर लगे प्रतिबंध को हटाने, हर खेत को नहर का पानी दिलाने की मांग की है।