स्वस्थ एवं शांत होकर घर पंहूची छोटीदेवी

Poor mental health

खराब मानसिक स्वास्थ्य के कारण पिछले 11 वर्षों से गत वर्ष तक जंजीरों में जकड़ी सुजानगढ़ तहसील के गांव स्यानण की छोटीदेवी शुक्रवार को ठीक होकर जैसे ही अपने घर पंहूची घर वालों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ। खुड़ी पीएचसी के गांव स्यानण की 40 वर्षिय छोटी देवी एकदम शांत व स्वस्थ होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रतनगढ़ के निर्देशन में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम व सामाजिक अन्वेषण एंव शोध संस्थान के सहयोग में वापस घर लाया गया है।

जन स्वास्थ्य विभाग सुजानगढ़ के एम्बूलेंस में घर लौटी तो घर वालों को अपने आंखो पर विश्वास नही हुआ। छोटी देवी पहले से शांतचित है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया की पिछले वर्ष अगस्त 2015 मे राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा छोटी देवी को जंजीरो से मुक्त करवाया गया और उपचार हेतु मनोचिकित्सा केन्द्र जयपुर भिजवाया गया जहां उनका ईलाज मानसिक रोग विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया गया। बिहेविअरल थेरेपी दी गई व नतीजा सबके सामने है। अभी कुछ दिनों की दवाईयां मानसिक अस्पताल द्वारा उपलब्ध करवाई गई है व आगे की दवाईया राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा उपलब्ध करवाई जायेगी। जिला प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग चूरू मनोरोगियो को जंजीरो से मुक्ति दिलाने के लिए संकल्पित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here