
लाडनू रोड स्थित तीन नम्बर रेलवे फाटक के पास गत 9 मार्च को एक दुकानदार रामनारायण रूलाणिया के साथ मारपीट कर गल्ले से नगद रूपये ले जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ््तार किया है। थाना प्रभारी भगवती सिंह ने बताया कि रामनारायण रूलाणियाा ने गत नौ मार्च को मुकदमा दर्ज करवाया था कि एक बोलेरो गाडी में सवार होकर आये चार पांच जनो ने दुकान पर बैठे व्यक्ति के साथ मारपीट कर गल्ले से 1850 नगद रूपये निकाल लिये और बिजली का पोल तोड कर भाग गए।
पुलिस को इत्तला मिली की मारपीट का आरोपी रामनारायण राहड निवासी कसुम्बी फिर लाडनंू रोड़ पर झगड़ा कर रहा है जिस पर पुलिस ने भा.द.स 151 में गिरफ्तार कर एसडीएम के समक्ष पेश किया। उसके बाद उसे मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ सुजानगढ थाने में मारपीट के दो मामले दर्ज है । आरोपी के खिलाफ मारपीट का एक मामला जसवन्तगढ थाने में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।