धमाके के साथ जल गया मोबाइल

Mobile Explosion

कस्बे के एक मोबाइल उपभोक्ता की बैटरी में धमाका होने से मोबाइल जल कर खत्म हो गया। भोजक मोबाइल के मनीष भोजक ने बताया कि उसके पास सैमसंग का एस 3 आई 9300 मोबाइल है, जिसमें उसने एक दिन पहले ही इन्टेक्स की बैटरी डाली थी। जिसमें अगले दिन सुबह करीब पौने सात बजे धमाका हो गया। जिससे मोबाइल पूरी तरह जल कर खत्म हो गया। भोजक ने बताया कि मोबाइल पत्थर की टेबल पर रखा था, इसलिए कोई और नुकसान नहीं सका। भोजक ने बताया कि मोबाइल चार्ज में नहीं लगाया हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here