वृत क्षेत्र के साण्डवा थाने में दो जनों की गुमशुदगी के मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार लालसिंह पुत्र महावीरसिंह राजपूत निवासी मालकसर ने रिपोर्ट दी कि उसकी पत्नी रूकमा कंवर 26 मार्च की रात्री को किसी समय घर से बिना बताये चली गई। जो तलाश करने पर भी नहीं मिली। इसी प्रकार कोझाराम पुत्र खींवाराम जाट ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई करणाराम फौज में नौकरी करता है, होली पर गांव आया था, जो 25 मार्च को गांव से वापस गया, जो अभी तक फौज में नहीं पंहूचा है। पुलिस ने दोनो मामले दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।