सुजानगढ़ पुलिस ने लॉटरी सट्टे पर पहली बार बड़ी कार्यवाही करते हुए नौ जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उप अधीक्षक हनुमानसिंह कविया के निर्देशानुसार सीआई भगवतीसिंह के नेतृत्व में एएसआई भंवरसिंह, हैड कांस्टेबल राजेन्द्र, प्रहलाद, कांस्टेबल महावीर, जगदीश, विजेन्द जांगीड़ एवं महिला कांस्टेबल ने रामगढ़िया धर्मशाला के पास स्थित काशीप्रसाद खेतान के मकान पर कार्यवाही करते हुए मनीष खेतान पुत्र काशीप्रसाद खेतान निवासी वार्ड नं. 29 सुजानगढ़, महेन्द्र पुत्र नोपराम नायक निवासी पड़िहारा, कालूराम पुत्र सुरजाराम जाट निवासी पड़िहारा, गोपाल उर्फ श्रीगोपाल पुत्र मनीराम भार्गव निवासी छापर, भागीरथ उर्फ छोटू पुत्र नोपाराम नायक निवासी पड़िहारा, संतलाल उर्फ सतपाल पुत्र फूलाराम नायक निवासी पड़िहारा, बनवारीलाल पुत्र गोविन्दराम नायक निवासी छापर, हुलासचन्द पुत्र नारायणराम खाती निवासी पड़िहारा तथा फूलचन्द पुत्र खुबाराम ब्राह्मण निवासी कसुम्बी को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 53804/- रूपये नगद तथा एक कम्प्यूटर सैट, आठ मोबाईल व दो केलकूलेटर तथा लाखों रूपयों का हिसाब बरामद किया है। पुलिस उप अधीक्षक हनुमानसिंह कविया ने बताया कि गोल्डन लॉटरी बॉम्बे के अंकों पर खाईवाली एवं लगाईवाली करते हुए गिरफ्तार आरोपियों में से मनीष खेतान खाईवाली करता है तथा बाकी आठ आरोपी लगाईवाल हैं। कविया के अनुसार मनीष सुजानगढ़ में लम्बे समय से लॉटरी सट्टे का कारोबार करता है।