स्थानीय पुलिस थाने में जान से मारने की नियत से गाड़ी से टक्कर मारने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रामनारायण पुत्र सुगनाराम जाट ने रिपोर्ट दी कि मंगलवार रात्री को वह तीन नं. फाटक के पास अपनी दुकान पर दुकानदारी कर रहा था। उस समय किशनसिंह रावणा राजपूत, पूनमचन्द जाट व बाबूलाल गोदारा सामान खरीदने के लिए खड़े थे। उसी समय लाडनूं की साइड से एक बोलेरो कैम्पर आकर दुकान के सामने रूकी। गाड़ी को पीछे लिया और बाबूलाल गोदारा को देखकर जान से मारने की नियत से गाड़ी से तेज रफ्तार से टक्कर मारी।
गाड़ी दुकान के आगे लगे लोहे के पोल से टकराई और वह टूट गया। बोलेरो गाड़ी में सवार रामनारायण राहड़ एवं 5-6 अन्य लोहे के सरिये व रिवॉल्वर लेकर उतरे व गल्ले में से 1850 रूपये लूट कर ले गये। रिपोर्ट में बताया गया है कि रामनारायण राहड़, राजा ईशरावा पुत्र गोविन्दराम, विजयपाल ढ़ाका पुत्र किशनाराम ढ़ाका, रामचन्द्र पुत्र जगदीश जाट तथा अजय उर्फ मोगली तथा 5-6 अन्य के खिलाफ बाबूलाल गोदारा पर जानलेवा हमला करने का मामला 06-03-2016 को दर्ज करवाया था। जिसमें गवाही मत देना नहीं तो जिन्दा नहीं छोड़ेंगे की धमकी दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।