
सामाजिक कार्यकर्ता बसन्त बोरड़ ने नगरपरिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर घंटाघर को क्षतिग्रस्त करने के जिम्मेदार जोधपुर डिस्कॉम से राजस्व वसूली कर पुन: निर्माण करवाने की मांग की है। बोरड़ ने ज्ञापन में बताया है कि जोधपुर डिस्कॉम के कर्मियों द्वारा 13 मार्च को लापरवाही पूर्ण काम करते हुए कस्बे के गौरव घंटाघर की बालकॉनी को तोड़ दिया गया। डिस्कॉम के कर्मियों की लापरवाही से क्षतिग्रस्त ऐतिहासिक धरोहर से कस्बे के नागरिकों में रोष है। ज्ञापन में डिस्कॉम के सहायक अभियन्ता एवं कनिष्ठ अभियन्ता पर निजी प्रलोभन की पूर्ति कर वाणिज्यिक परिसरों के मालिकों को अनुचित लाभ देने का आरोप लगाते हुए बिना नगरपरिषद की अनुमति के आम सड़कों पर विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने की शिकायत की है। ज्ञापन में आम जन की सुरक्षा को ताक में रखकर नगरपरिषद को राजस्व की क्षति पंहूचाने का भी आरोप लगाया गया है।