रतनगढ़ तहसील के गांव भावनदेसर स्थित शिव मन्दिर श्रीनाथ जी आश्रम के महन्त योगी श्री होशियारनाथ जी महाराज शनिवार प्रात: शिव शरण हो गये। महाराज श्री को आश्रम में ही समाधि दी गई। इस अवसर पर नाथ सम्प्रदाय के संत विजयनाथ जी, सुमृतिनाथ जी, शांतिनाथ जी, विकासनाथ जी, कैलाशनाथ जी, विनयनाथ जी, विश्वनाथ जी, बजरंगनाथ जी सहित पचास संत उपस्थित थे। इस अवसर पर महंत श्री की सगी बहन सोनादेवी भी जयपुर से भावनदेसर पंहूची।
समाधि के समय नौरंगराम, जगदीश, खींवाराम, माणक, मुरारी फतेहपुरिया, सुभाष बोचीवाल, संजय मंगलुनिया, गोपाल सोनी, किशन बेड़िया, पवन दादलिका, पवन माहेश्वरी, सांवरमल अग्रवाल, संदीप शर्मा, बजरंग फतेहपुरिया, अरविन्द जालान, राम लखन, भागीरथ स्वामी, श्रीराम नाई, नोरतन बोचीवाल, सांवरमल मोदी, मुकेश मूण्ड, वरूण लड़ा, प्रदीपसिंह, दिलीप चौधरी, सुरेन्द्र मिरणका, सुरेश रिणवां, प्रियंका चोटिया, मुकन्दगढ़ के फतेहसिंह, कैलाश मास्टर, विनय पुनियां, टिडियासर के शंकरलाल नाई, श्रणव नैण सहित सुजानगढ़, टिडियासर, मोहब्बतसरी, लूणकरणसर, मुकन्दगढ़, बीकानेर सहित शेखावाटी क्षेत्र के अनेक गांवों एवं शहरों से सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने संत श्री को अश्रुपुरित श्रद्धासुमन अर्पित किये।