गींदड महोत्सव का नगाड़े पुजन के साथ हुआ शुभारम्भ

holi

स्थानीय लुहारागाड़ा में श्री अखण्डानाथ गींदड़ सेवा समिति के तत्वाधान में पांच दिवसीय गींदड़ महोत्सव नगाड़े पूजन के साथ शनिवार रात्रि को विधिवत रूप से शुरू हुआ। अखण्डा नाथ बगीची के महन्त गणेशनाथ के सानिध्य में शुरू हुए गींदड़ महोत्सव में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर महोत्सव का शुभारम्भ किया। आयोजन में पूर्व पार्षद भैरूदान डूंखवाल, मदन सिंह दरोगा, सागरमल बोदलिया, चम्पालाल तँवर, नंदकिशोर जाखड़, खड़गसिंह बांठिया, हनुमानमल गोदारा, संतोष टाक, रूपाराम गेणा, इंद्रचंद जाखड़ आदि का साफा व पुष्पाहार पहनाकर आयोजन समिति ने सम्मान किया।

आयोजन समिति के अध्यक्ष पांचीराम टाक ने बताया कि गींदड महोत्सव के पांच दिवसीय कार्यक्रमों में पारम्परिक सामुहिक लोक नृत्य गींदड की शानादार प्रस्तुतियां दी जाएगी। कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट घनश्याम नाथ कच्छावा ने किया। आगन्तुक अतिथियों का स्वागत पार्षद गोपाल राखेचा, दिनेश तंवर, विद्याप्रकाश बागरेचा, बजरंगलाल बोदलिया, विद्याप्रकाश जाँगीड़, श्याम सुंदर जड़िया, गजानंद जागीड़, किशौर सैन, मनोज बाफना, राकेश बाफना, भूरामल जागीड़, चौरूराम नाई, राजू गोदारा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here