पुलिस थाने में पुलिस उप अधीक्षक हनुमानसिंह कविया के सानिध्य में होली के त्यौंहार को लेकर सीएलजी की बैठक आयोजित हुई। जिसमें रात आठ बजे बाद शराब की बिक्री पर रोक लगाने, गींदड़ स्थलों पर पुलिस जवानों की पर्याप्त व्यवस्था करने व पैट्रोलिंग करने की मांग की गई।
बैठक में उपस्थित सीएलजी सदस्यों को सीआई भगवतीसिंह ने पूरी व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। बैठक में बुद्धिप्रकाश सोनी, बसन्त कुमार बोरड़, विष्णुदत त्रिवेदी, पूर्व पालिका अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश शर्मा, युसुफ गौरी, खुशीराम चान्दरा, नन्दलाल घासोलिया, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, बजरंगलाल जोड़ा, पवन दादलिका, यशोदा माटोलिया आदि उपस्थित थे।