
रविवार शाम को कस्बे में होली की धमाल एवं चंग की थाप के साथ फागोत्सव अनेक स्थानों पर मनाया गया। किराणा एवं खाद्य मर्चेन्ट एसोशियसन द्वारा बगड़िया नोहरे में आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में खान एवं वन व पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवां ने तेजाजी एवं फौजां भरती होग्यो म्हारी लाल नणद को बीर आदि होली के गीत सुनाकर समा बांधा। इस अवसर पर विधायक खेमाराम मेघवाल ने भी उपस्थितजनों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी व एसोशियसन अध्यक्ष खुशीराम चान्दरा भी मंचासीन थे।
कार्यक्रम में साफा बांधकर एवं माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में राजलदेसर की चंग पार्टी ने नृत्य व धमाल की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर नोरतन भेभराजका, दिनेश पंसारी, दिनेश तंवर, चन्द्रप्रकाश माण्डिया, गिरधारी भेभराजका, वीरेन्द्र शर्मा, गोपाल माली, राकेश माली, पवन दादलिका, सत्यनारायण अरोड़ा, सुरेश अरोड़ा, सहजराम कटारिया, सत्यनारायण चाण्डक, रफीक गौरी, गणेश मण्डावरिया, बुद्धिप्रकाश सोनी, वैद्य भंवरलाल शर्मा, एड. मनीष दाधीच, मनोज पारीक, भंवरलाल गिलाण, मुकुल मिश्रा सहित अनेक व्यापारी एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया। इसके पश्चात खान मंत्री राजकुमार रिणवां लुहारागाड़ा में श्री अखण्डानाथ गींदड़ सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय गींदड़ महोत्सव में पंहूचकर गींदड़ का आनन्द लिया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए रतनगढ़ विधायक रिणवां ने कहा कि गींदड़ जैसे लोक नृत्य हमारी सांस्कृतिक परम्परा के अभिन्न अंग है। गींदड़ का महत्व बताते हुए उन्होने इसे निरन्तर रखने की बात कही। रिणवां ने पारम्परिक लोक गीत सुपनो भी गाकर सुनाया। इस अवसर पर विधायक खेमाराम मेघवाल, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, वैद्य भंवरलाल काछवाल, बुद्धिप्रकाश सोनी, रतनलाल बेड़ा, माणकचन्द सर्राफ, सीएमएचओ डा. अजय चौधरी, नाूनराम बोदलिया, कन्हैयालाल जाखड़, गणेश मण्डावरिया, सुभाष ढ़ाका, हरिश्चन्द्र शर्मा, जयदीप मोदी का आयोजन समिति के अध्यक्ष पांचीराम टाक, चुन्नीलाल जायलवाल, गोपाल गुर्जर, गिरधारी सिलग, ओमप्रकाश बोदलिया, महेश पारीक द्वारा साफा बांधकर स्वागत किया गया। संचालन घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया। इसी प्रकार दुलियां बास स्थित मौजीदास जी के धुणा में फागोत्सव के तहत होली की धमाल का कार्यक्रम लगातार दूसरे दिन जारी है। बगीची के महन्त पूसादास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित होली की धमाल कार्यक्रम में चंग की थाप पर मेहरियों के मनमोहक नृत्य को देखने के लिए महिला एवं पुरूषों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बगीची में आयोजित कार्यक्रम में गायक कलाकार एक से बढ़कर एक धमाल प्रस्तुत कर रहे हैं, वहीं मेहरियों का लयबद्ध नृत्य भी लोगों को बैठे रहने पर मजबूर कर रहा है।
देर रात तक चलने वाले इस कार्यक्रम में महिलायें भी काफी संख्या में उपस्थित रहकर होली के त्यौंहार पर चंग की थाप के साथ मेहरियों के नृत्य एवं फाग के गीतों का आनन्द ले रही है। इसी प्रकार यंग्स क्लब प्रांगण में आयोजित फागोत्सव में राजलदेसर के कलाकारों ने चंग की थाप पर मनोहारी नृत्यों एवं धमाल की प्रस्तुति देते हुए राजस्थानी लोक संस्कृति को जीवन्त करते हुए झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर महावीर मीरणका, दानमल शर्मा, विमल भूतोड़िया, गिरधर शर्मा, ललित सोनी, देवेन्द्र कुण्डलिया, गोपाल चोटिया, सन्तोष बेड़िया व अयूब खान ने कलाकारों का स्वागत किया। इसी प्रकार सुजानगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा प्रजापति भवन में होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुरलीधर रेवाड़िया एण्ड पार्टी तथा पप्पू बासनीवाल एण्ड पार्टी द्वारा चंग व धमाल की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर आयोजित बैठक में समाज की कुलदेवी की जयन्ति मनाने का निर्णय लिया गया। कोषाध्यक्ष ज्ञानीराम कुदाल ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। पूर्व अध्यक्ष मुन्नालाल खुडिया ने विचार व्यक्त किये। अध्यक्ष धनराज घोड़ेला व महामंत्री प्रेमप्रकाश तूनवाल ने आभार व्यक्त किया।