स्वर्णकारों ने किया रेल रोक कर प्रदर्शन

image

सोने पर एक्साईज ड्यूटी हटाने की मांग को लेकर स्वर्णकार व्यापारियों द्वारा रेल रोक कर प्रदर्शन किया गया। सुजानगढ़ सर्राफा एसोशियसन के तत्वाधान में आयोजित प्रदर्शन में सहदेव कड़ेल, विनय कड़ेल, कालूराम तोषावड़, किशन मराठा, सत्यनारायण जोड़ा, प्रकाश अग्रोया, विकास जोड़ा, चन्दनमल डांवर, बच्छराज डांवर, विजय जोड़ा, रमेश जोड़ा, कमल मायछ, कैलाश कठातला, पवन मौसूण, पवन जोड़ा, नवीन कड़ेल, सुमित मौसूण, रामनाथ जाट, विजयकुमार कुल्थिया, सुरेश मायछ, नवीन मायछ, नारायण धुपड़, प्रकाश मायछ, अशोक सोनालिया सहित अनेक स्वर्णकार व्यापारी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here