सोने पर एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ सर्राफा एसोशियसन द्वारा पीसीबी स्कूल के पास सांकेतिक चक्का जाम किया गया। मैढ़ स्वर्णकार सभा से रैली के रूप में रवाना होकर कस्बे के प्रमुख मार्गों से केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्वर्णकार व्यापारी पीसीबी स्कूल पंहूचे। जहां पर उन्होने आधे घंटे तक चक्का जाम किया। इस अवसर पर मदन सोनी, सहदेव कड़ेल, विनय कड़ेल, नवीन कड़ेल, अशोक सोनालिया, चन्दनमल डांवर, पवन जोड़ा, पवन मौसूण, बजरंग जोड़ा, राजेश भामा, बच्छराज डांवर, विजय कुमार कुल्थिया सहित अनेक स्वर्णकार व्यापारी उपस्थित थे।