
पंचायत समिति सभागार में नोडल प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक एबीईईओ धर्मसिंह मीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मीना ने बताया कि ब्लॉक के 246 विद्यालयों में गैस कनेक्शन की राशि भेज दी गई है, सभी प्रधानाध्यापक आगामी 31 मार्च से पहले गैस क नेक्शन लेकर सूचित करें। बैठक में वार्षिक परीक्षा के सम्पन्न करवाने के बाद आगामी 26 अप्रेल से 10 मई तक प्रवेशोत्सव मनाते हुए अधिक से अधिक नामाकंन बढ़ाने पर जोर दिया।
छात्रवृति का तुरन्त वितरण करने के निर्देश दिये। बैठक में मीना ने पोषाहर वितरण करने वाली एजेन्सी को समय पर वितरण करने के लिए पाबन्द करते हुए समय पर मानदेय उपलब्ध करवाने पर चर्चा की। बैठक में विद्याद्यर मेघवाल, नरेन्द्र स्वामी, राजेन्द्रसिंह, घड़सीराम, मालाराम बिस्सू, हंसराज तंवर सहित सभी नोडल प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।