विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने तोड़ी घंटाघर की बालकॉनी

Gantaghar

जोधपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा अगुणा बाजार में बिजली के पोल रोपने एवं विद्युत लाईन के तार खेंचने के दौरान कस्बे के ह्रदय स्थल घंटाघर के झरोखों के आगे बनाई गई दार्शनिक रूंस (बालकॉनी) को तोड़ दिया गया। जिसका कस्बे के बुद्धिजीवी वर्ग एवं इतिहास प्रमियों में रोष है। विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण शहर की ऐतिहासिक धरोहर को नुकसान पंहूचने के 24 घंटे बाद भी नगरपरिषद, विद्युत विभाग द्वारा इसकी सुध नहीं ली गई तथा अधिकारियों ने इसके बारे में जानकारी नहीं होना बताया।

नगरपरिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने बताया कि आपने जानकारी दी है, जमादार को भेजकर रिपोर्ट मंगवाई जायेगी, उसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। सनद रहे कि भामाशाह सुजानमल बगडिय़ा परिवार द्वारा निर्मित घंटाघर सुजानगढ़ की ऐतिहासिक धरोहरों में शामिल होने के साथ-साथ कस्बे की पहचान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here