एक दर्जन जुआरियो को जुआ खेलते किया गिरफ्तार

Gambling

शहर में चल रहे जुआ एवं सट्टे पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने रविवार को विभिन्न स्थानो पर दबिश देकर एक दर्जन लोगो को गिरफ्तार किया है । हैड कास्टेबल राजेन्द्र के नेतृत्व बनी टीम ने जाट मंदिर क ेपास ,सांड चौक के पास ताश पती पर दांव लगाते हुए पांच जनो को गिरफ्तार किया इनके कब्जे से १८०० रूपये बरामद किये व ताश की जोडी बरामद की है ।

हैड कास्टेंंबल राजेन्द्र ने बताया कि नानूराम, मनोज कुमार, नरेन्द्र कुमार, सलीम खुर्शीद को गिरफ्तार किया है । इसी प्रकार थाना प्रभारी भगवती प्रसाद के निर्देशन पर सब इंसपेक्टर रामबिलास विश्रोई ने नाथो तालाब के एक धर्म कांटा के पास जुआ खेजते हुए सात जनो को गिरफ्तार किया है रामबिलास विश्रोई ने बताया कि मुखबीर से इत्तला मिली की सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्ती पर जुआ खेल रहे है जिनको पकडने के लिये पुलिस टीम ने सात जनो को गिर$फतार किया ।

गिरफ्तार धर्मचंद ,राकेश, जुगलकिशोर कैलाश, मोहम्मद , दीपक, अर्जुन के कब्जे सात हजार पांच सो बीस रूपये बरामद किये है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here