सुजानगढ़ सर्राफा एसोशियसन द्वारा सोने पर एक्साइज ड्यूटी हटाने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य को केन्द्रीय वित मंत्री अरूण जेतली के नाम एक ज्ञापन सौंपा। एसोशियसन अध्यक्ष मुरली मनोहर कठातला के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में स्वर्णकारों एवं कारीगरों पर लगाई गई एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी से पांच करोड़ स्वर्णकारों एवं कारीगरों के समक्ष रोजगार व रोजी रोटी की समस्या खड़ी होने की जानकारी देते हुए इससे इंसपेक्टर राज के लागू होने तथा ज्वैलरी व्यवसाय पर विपरित असर पडऩे की आशंका व्यक्त करते हुए एक्साइज ड्यूटी वापस लेने की मांग की है। अगुणा बाजार स्थित मैढ़ स्वर्णकार भवन से रवाना हुई रैली में मैढ़ स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, मंत्री मदन कड़ेल, एसोशियसन उपाध्यक्ष सहदेव कड़ेल, प्रकाश मायछ, गोपाल सोनी, पवन जोड़ा, बजरंग जोड़ा सहित अनेक स्वर्णकार शामिल थे।