
युवक सेवा समिति के महासचिव सुरेन्द्र भार्गव ने राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष को पत्र प्रेषित कर विद्युत वितरण निगम द्वारा प्रस्तावित विद्युत दरो में वृद्धि के विरूद्ध आपति दर्ज करवाई है। पत्र में भार्गव ने बताया है कि सन 2001 से 2015 तक कुल 6 बार में विद्युत दरों में 101.64 प्रतिशत की वृद्धि की जा चूकी है, इसके बावजूद विद्युत कम्पनियों का घाटा बढ़कर भयावह आंकड़े तक पंहूच गया है।
पत्र में तीनों डिस्कॉम में उच्चाधिकारियों से लेकर निम्न स्तर के अधिकारियों तक के भ्रष्टाचार की जांच करवाकर भ्रष्ट अधिकारियों से राशि वसूलने की मांग करते हुए आयोग द्वारा जारी आदेशों की पालना नहीं करने का आरोप भी लगाया गया है। पत्र में बताया गया है कि नगरीय उपकर की दोहरी वसूली की जा रही है।