वसूली के नाम पर घाव में घोबा कर रहा है विद्युत विभाग – मा. भंवरलाल

Electricity Department

निकटवर्ती गांव तेहनदेसर के विद्युत विभाग के जीएसएस पर क्षेत्र के किसानों ने पन्नालाल मेघवाल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल ने किसानों ने विद्युत विभाग द्वारा बढ़ाये गये विद्युत भार को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि मार्च के महीने में विद्युत विभाग द्वारा वसूली के नाम पर ट्यूबवैलों से ट्रांसफार्मर उतारने से खेत में खड़ी फसल बरबाद हो चूकी है। खेतों में खड़ी फसल बरबाद होने के कारण किसान बिजली बिल जमा करवाने में असमर्थ है। मेघवाल ने कहा कि वसुन्धरा सरकार ने बजट में किसान के हित में कोई घोषणा नहीं की है।

वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार में विद्युत विभाग वसूली के नाम पर किसानों के खेतों से ट्रांसफार्मर उतार कर घाव में घोबा कर रहा है। मेघवाल ने विभाग के एक्सईएन आशाराम जांगीड़ से बात कर बढ़ाये गये विद्युत भार को कम कर किसानों के बिल जमा करने को कहा। किसान अपने बकाया बिल किश्तों में जमा देंगे। किसानों ने विधायक खेमाराम मेघवाल पर मिलीभगत का आरोप लगाया। इस अवसर पर प्रधान गणेश ढ़ाका, पूर्व कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष सुरजाराम ढ़ाका, विद्याद्यर बेनीवाल, धर्मेन्द्र कीलका, भंवरलाल ढ़ाका, मदनलाल माचरा सहित अनेक लोगों ने धरने को सम्बोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here