कस्बे के मुख्य मार्ग पर गंदे पानी निकासी के अभाव में बाजार में नालियों के गन्दे पानी के सडकों पर आने से व्यापारियों का गुस्सा फुटा और उन्होने एक घण्टे तक रास्ता जाम कर प्रदर्शन करते हुए नगरपरिषद के सभापति को मौके पर बुला कर एकत्रित पानी निकासी की मांग की। गांधी चौक अरोड़ा होटल की गली में नालियों का गंदा पानी सडक़ पर आ जाने से व्यापारियों के अलावा आम राहगीरो को भारी परेशानी को सामना करना पड रहा है। गांधी चौक के व्यापारी पिछले चार सालों से गंदे पानी के निकासी की मांग करते आ रहे है, लेकिन नगरपरिषद के अधिकारी आश्वासन देकर इतिश्री कर लेते हैं, समस्या के समाधान के लिए परिषद प्रशासन की ओर से आज तक गम्भीर प्रयास नहीं किये गये।
व्यापारियो ने बताया कि हर वर्ष सफाई के लिये बजट आवंटित किया जाता है, फिर भी समस्या बरकरार है। मंगलवार को यह समस्या फिर उत्पन्न होने पर व्यापारियों का गुस्सा भडका और सभापति को मौके पर बुलाकर समस्या से अवगत कराया। गोपाल सोनी ने बताया कि गांधी चौक कस्बे का हदय स्थल है हजारों लोगों का आवागमन प्रति दिन इस मार्ग से होता है। गांधी बालिका स्कूल, कन्या महाविद्यालय सहित विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों के आवागमन का यह मार्ग है। नगरपरिषद के सामने ही जब ये हालात है, तो शहर के दूसरे हिस्सों के कैसे हालात होते होंगे? गोपाल सोनी ने बताया कि शीघ्र समस्या का समाधान नगरपरिषद ने नही करवाया तो व्यपारियो को धरना देना पडेगा। गर्मी को देखते नालियो की सफाई नियमित करवाने एवं मच्छरों के मारने के लिये डीडीटी पाउडर का छिडक़ाव नालियो में करवाना आवश्यक हो गया है, अन्यथा मच्छरों का प्रकोप बढ जायेगा और लोग विभिन्न रोगों के शिकार हो सकते है।
इनका कहना है –
नालियो में प्लास्टीक थैली आने के कारण पानी अवरूद्ध होने पानी सडकों आया है। मौके पर सफाई निरीक्षक मुन्नालाल मीणा को बुलवाकर नालों की सफाई करवाने के निर्देश दिये है। पानी निकासी का स्थाई समाधान करवाने के लिये कनिष्ठ अभियन्ता को निर्देश दिये है शीघ्र समस्या का समाधान करवाने का प्रयास किया जा रहा है ।
सिकन्दर अली खिलजी सभापति नगरपरिषद सुजानगढ़।