मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के जन्म दिवस पर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल व बिस्किट वितरित किये गये। मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व पार्षद मदनलाल इन्दौरिया, अंजनीकुमार रांकावत, सुभाष खुडिया, एड. मनीष दाधीच, युमो अध्यक्ष विजय चौहान, बुद्धिप्रकाश सोनी, युसुफ गौरी, रेवन्त पंवार, बसन्त बोरड़, नागेश कौशिक, मुरारी खण्डेलवाल, दीपक सुंगत, समीर खान, मनोज दाधीच, प्रदीपसिंह, मदन भारी, खुशीराम चान्दरा, पवन चितलांगिया, श्रवण तोषनीवाल, गोपाल पारीक, सुनील सोनी, विट्ठल गौड़, अशोक तिवाड़ी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इससे पूर्व पार्टी कार्यालय में महिला दिवस पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।