कस्बे के वार्ड नं 41 के मोहल्लेवासियो ने उपखण्ड अधिकारी को एक ज्ञापन देकर केमिकल की फैक्ट्री से फैल रहे प्रदुषण के कारण मोहल्ले में अनेक रोग फैलने की संभावना को देखते हुए तुरन्त प्रभाव से उक्त फैक्ट्री को बंद करवाने की मांग की है। वार्ड पार्षद बरजी देवी गुलेरिया के नेतृत्व में सैकडों महिला पुरूषों ने सामूहिक हस्ताक्षर कर उपखण्ड अधिकारी को बताया कि पावर हाऊस के पीछे एक नोहरे में कपडों की रंगाई प्रिटिंग के उपयोग में लेने वाले केमिकल की बदबू इतनी भंयकर फैलती है कि घरों में बैठे लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है।
बुढे बुजुर्गों को इस केमिकल के प्रदूषण से दमा रोग और सर दर्द तथा बच्चों को उल्टी जैसे रोग उत्पन्न हो रहे हैं। सुबह व रात्री को केमिकल के प्रदूषण का असर अत्यधिक होता है, फैक्ट्री के आस पास के घरों में बदबू फैलने से लोग परेशान है। इसी मोहल्ले की सुश्ीला स्वामी ने उपखण्ड अधिकारी को बताया कि पिछले चार दिनो से केमिकल का प्रदूषण बहुत ज्यादा होने से चार दिनों से खाना भी नहीं खाया जा रहा है और छोटे छोटे बच्चों की हालात खराब है। ज्ञापन पर औमप्रकाश गुलेरिया, ललिता लाटा, रामनिवास ढाका, अशोक प्रजापत, दीपक स्वामी, सुखाराम गुलेरिया, विमल कुमार, संतोष देवी, जयश्री प्रजापत, कंचन देवी, महावीर स्वामी, रामचंद्र जाट, ओमप्रकाश मेघवाल, कालूराम बोहरा, हनुमान प्रसाद चंदेलिया, माणक चंद, किशनाराम, मदन भारी, सोहनलाल, मनोज सारण सहित अनेक लोगों के हस्ताक्षर है ।