आज की इस भाग दौड़ भरे समय में तनाव मुक्त जीवन शैली की जानकारी देने तथा मन की सच्ची शांति की अनुभूति कराने के लिए आध्यात्मिक जागृति सेवा का कार्य आयोजित करना ब्रह्मकुमारी संस्था का सराहनीय कदम है। उक्त विचार अहिंसा विकास मंच के अध्यक्ष सुभाष बेदी ने गांधी आश्रम के पास शिवा अवतरण संदेश रथ के सुजानगढ़ आगमन पर उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। गोपालपुरा सरपंच सविता राठी, दिनेश पीपलवा, राठी हॉस्पीटल के चिकित्सक एवं स्टाफ ने संदेश रथ का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
पानीपत से रथ लेकर आ रहे बी.के. रघुवीर, बी.के. गोपाल, बी.के. नवरतन का भी पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। केन्द्र प्रभारी बी.के. सुप्रभा ने स्वागत करते हुए कहा कि तनाव और अशांति को दूर करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग आध्यात्मिक जागृति संदेश रथ का लाभ लें और 26 से 28 मार्च तक माहेश्वरी भवन में आयोजित होने वाले वाह जिन्दगी वाह कार्यक्रम में पंहूचने के लिए निमंत्रण दिया। कार्यक्रम रामाकिशन जांगीड़, मदनलाल सैन, मुरलीधर फुलवारिया, रतनलाल प्रजापत, बजरंगलाल सैन, भैरूदान सैन उपस्थित थे।