
माहेश्वरी सेवा सदन में माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट एवं ब्रह्मकुमारीज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वाह जिन्दगी वाह का मंगलवार को समापन हुआ। सुभाष बेदी, रामाकिशन जांगीड़, गोपालपुरा सरपंच एड. सविता राठी, गणेशमल सोमानी, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही एवं बच्चों ने दीप प्रज्जवलन कर समापन दिवस के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रो. बी.के. स्वामीनाथन ने बताया कि यादाश्त बढ़ाने के लिए जो कुछ आप पढ़ रहे हैं या जो कुछ कार्य कर रहे हैं, उसका मन और बुद्धि से चित्र बनायें, इससे बुद्धि में वह चित्र सुरक्षित हो जायेगा और इस प्रकार हम अपनी यादाश्त बढ़ा सकते हैं।
उन्होने कहा कि हमारा शरीर मोमबती की तरह है, जो धीरे धीरे गलता है। मोमबती की लौ ज्योति हमारी आत्मा है, जो एक ज्योति बिन्दू स्वरूप है, वैसे ही परमात्मा भी एक ज्योति बिन्दू स्वरूप है। कुमारी जिज्ञासा डोसी ने शुभ दिन आयो आयो रे पर नृत्य कर सभी का स्वागत किया। केन्द्र प्रभारी बी.के. सुप्रभा ने राजयोग का अभ्यास कर अपनी शक्तियां बढ़ाने के लिए केन्द्र पर आने का आमंत्रण देते हुए तीन दिवसीय कार्यकम में आने के लिए सभी को साधूवाद दिया। संचालन सविता राठी ने किया।