माहेश्वरी सेवा सदन में ब्रह्मकुमारीज एवं माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में वाह जिन्दगी वाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, स्थानीय केन्द्र संचालिका ब्र.कु. सुप्रभा, गोपालपुरा सरपंच सविता राठी ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य वक्ता राजयोगी प्रो. बी.के. स्वामीनाथन द्वारा स्वस्थ जीवन शैली के बारे में बारीकी से बताते हुए जीवन को उल्लास एवं उत्सवमय बनाये रखने के बारे में बताया। स्वामीनाथन ने क्रोध प्रबंधन, तनाव प्रबंधन के बारे में भी बताया। अतिथियों का स्वागत ब्र.कु. सुप्रभा, ने किया। कार्यक्रम में ब्र.कु गोपालदास, मुरलीभाई, रतनभाई, रामकिशन जांगीड़, बाबुलाल भाई ने अपनी सेवायें दी। संचालन सरपंच सविता राठी ने किया।