रक्तदान शिविर में १२९ युवाओ ने किया रक्तदान

Blood Donation Camp

रक्तदान से बढ़कर कोई दूजा पुण्य कार्य नही है।मानवता के पुण्य-यज्ञ की संज्ञा देते हुए सामाजिक सरोकारो में यह एक महत्वपूर्ण अवदान है।उक्त उद्गार एएसपी योगेन्द्र फौजदार ने पाण्ड्या धर्मशाला में सुजला ब्लड डॉनर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कही। रक्तदान शिविर में १२९ युवाओ ने रक्तदान किया। सुजला ब्लॅड डॉनर डॉट काम के मुख्य प्रबंधक व आयोजन सयोंजक विमल तोषनीवाल ने बताया कि संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल हॉस्पिटल ब्लड बैंक जयपुर के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओ के अलावा महिलाओ ने भी भारी उत्साह दिखाया।रक्तदान शिविर का शुभारम्भ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

रक्तदान शिविर में दुर्लभ जी हॉस्पिटल की डॉ.प्रतिभा सिंह ने उपस्थित जनों को रक्तदान से होने वाले लाभ के सम्बन्ध में बताया।इस अवसर पर सुजानगढ़ एएसपी योगेन्द्र फौजदार का सस्ंथा की और से अभिन्नदन किया गया।आयोजन में पार्षद पवन माहेश्वरी, मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट घनश्याम नाथ कच्छावा,हरिकृष्ण मालपानी एंव सुखवीर सिंह भाटी ने विचार व्यक्त किये।आभार व्यक्त कमल तोषनीवाल ने किया और कार्यक्रम का संचालन पूनमचंद सारस्वत ने किया।रक्तदान शिविर में महावीर बगडिय़ा, श्याम सुन्दर स्वर्णकार, मुकेश सोनी, मोहित तोषनीवाल, रतन कुमार, साजिद, भूपेन्द्र, विनीत, श्रीकृष्ण, साहेब रावतानी आदि का सहयोग रहा ।कार्यक्रम में रक्तदाताओ का प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here