युवक सेवा समिति के महासचिव सुरेन्द्र भार्गव ने जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर जोधपुर डिस्कॉम के सुजानगढ़ सहायक अभियन्ता के कक्ष के शीशे पर लगी काली फिल्म हटाने की मांग की है। सहायक अभियन्ता नरेन्द्र पारीक को भ्रष्ट बताते हुए पत्र में भार्गव ने डिस्कॉम के विभिन्न ठेकों में परोक्ष रूप से साझेदारी होने का आरोप भी एईएन पारीक पर लगाया है।
पत्र में बिना निविद जारी किये ही एक निजी पिकअप गाड़ी को प्रतिदिन किराये के आधार पर चलाया जा कर भुगतान उठाने तथा विद्युत पोल रोपने के लिए खड्डे खोदने वाली मशीन में साझेदारी होने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।