(राजकुमार चोटिया)
निकटवर्ती कस्बे बीदासर के प्रताप सागर कुँए के पास स्थित एक ऑफिस में बैठे लोगों पर दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग करने से बीदासर में दहशत का माहौल पैदा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीदासर के प्रताप सागर कुए के पास स्थित अपनी ऑफिस में बाबूलाल करड़वाल, लालचन्द सिंहोल सहित चार-पांच अन्य व्यक्तियों सहित बैठे था। गुरूवार सुबह करीब साढ़े दस बजे बाद ऑफिस के आगे एक बिना नम्बर की सफेद रंग की स्कॉर्पियों आकर रुकी। जिसमें से ढ़ढ़ेरु निवासी देवीसिंह खेरिया व उसके साथी उतरे और अचानक ऑफि स में बैठे लोगों पर अंधाधुंध फ ायरिंग शुरु कर दी और ऑफिस में घुसकर तोड़फ ोड़ व फायरिंग शुरु कर दी। अचानक फायरिंग होने से ऑफिस में बैठे बाकी लोग जैसे तैसे जान बचाकर भाग छुटे, लेकिन बाबूलाल हमलावरों के बीच फंस गया और भाग नहीं सका। हमलावरों ने बाबुलाल करड़वाल पर फ ायरिंग की।
जिससे बाबुलाल करड़वाल के दोनों पैरों की जांघो पर दो-दो छर्रे व पेट पर एक छर्रा लगा तथा दाहिने हाथ व सिर पर भी चोटे लगी। फ ायरिंग होते देख व्यापारियों ने शोर मचाया तो हमलावर मौके से अपनी गाड़ी में बैठकर फ रार हो गये। घायल बाबूलाल को व्यापारियों ने तुरन्त राजकीय अस्पताल पहुँचाया तथा पुलिस को सूचना दी। सुचना मिलते ही एएसआई जीवराजसिंह ने दलबल के साथ मौके पर पंहूचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने अस्पताल पंहूचकर घायल के बयान लिये व डॉक्टर ने घायल का प्राथमिक उपचार कर उसे जयपुर रैफ र कर दिया। इधर पुलिस को घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने चारों ओर तुरन्त नाकाबन्दी करवा दी। घटना के दौरान मुख्यालय से एडीशनल एसपी, रतनगढ़¸ सीओ, सुजानगढ़ सीओ हनुमानसिंह कविया, छापर थाना एसअचओ व साण्डवा थाना एसअचओ सहित अतिरिक्त जाब्ता भी मौके पर पहुँचा। घटना की सूचना मिलते ही उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार महला, तहसीलदार दीनदयाल बाकोलिया ने चिकित्सालय पंहूचकर घटना की जानकारी ली तथा एकत्रित भीड़ से शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।
दहशत का माहौल
बाजार में खुलेआम दिन दहाड़े हुई फ ायरिंग की घटना से पूरे बीदासर में दशहत का माहौल बन गया। व्यापारियों ने फ ायरिंग की घटना को लेकर तुरन्त पूरा बाजार बन्द करवा दिया तथा पुराने बस स्टेण्ड चैराहे पर टायर जलाकर कुछ देर के लिये स्टेट हाइवे रोक दिया, जिसे पुलिस की समझाइस के बाद खोल दिया। स्वत:र्स्फूत बंद इतना सफल था कि चाय-पानी की दुकाने तक बंद हो गई। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना के विरोध में लोगों ने जगह-जगह टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाये और नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार से जुलूस निकाला।
ये है फायरिंग का कारण
आज से करीब तीन माह पहले कस्बे के वार्ड नं. 25 स्थित विद्या विहार विद्यालय के सामने शनिवार को कानी देवी सांखला को रिहायसी मकान से बेदखल करने के लिए हथियारबंद माफिया गिरोह के पन्द्रह से बीस व्यक्तियों ने घर में घुसकर घर का सारा सामान बाहर फेंक दिया तथा वृद्धा व उसके बिमार पुत्र को घसीटकर बाहर पटक दिया तथा दोनों के साथ मारपीट की मौहल्लेवासी जब उनके बचाव में आये तो उन्होने पिस्तौलें दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया था। इस मामले में बाबूलाल करड़वाल ने पीड़ित कानी देवी की मदद कर रहा था। जिससे खफ ा होकर आरोपी खेरिया ने करड़वाल को जान से मारने की धमकिया देनी शुरु कर दी थी। जिसकी सूचना करड़वाल ने पहले से ही पुलिस को दे रखी थी। बाबूलाल के पिता पूर्व सरपंच हनुमानमल ने बताया कि करीबन पन्द्रह दिन पहले बाबूलाल को फोन पर जान से मारने की धमकी भी मिली थी तथा एक सप्ताह पूर्व मेरे घर के पास आरोपित रैकी करके गये थे।
पुजारी ने की शांति की अपील
घटना के बाद कांगे्रस के जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने बीदासर पहुँचकर घटना की जानकारी ली तथा लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की। पुजारी ने कहा कि शांतिप्रिय कस्बे में दिन दहाड़े हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना की पालिकाध्यक्ष खालिद बल्खी, उपाध्यक्ष जवाहर सिंह राठौड़, भाजपा नगर अध्यक्ष संचियालाल बैद भाजयुमो अध्यक्ष अरूण तिवाड़ी, भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जुल्फीकार रिणीवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष राजकुमार सोनी, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मेघराज सांखला, नगर अध्यक्ष जेठाराम यादव ने कड़ी निंदा करते हुये कहा कि शांतिप्रिय कस्बे में इस प्रकार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।