बाबू जगजीवनराम नेशनल फाउण्डेशन की दिल्ली में गत दिवस आयोजित बैठक में सुजानगढ़ के गणेश मण्डावरिया ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचन्द गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मण्डवारिया ने एनजीओ के माध्यम से बाबू जगजीवनराम के विचारों को आमजन तक पंहूचाने के प्रयास करने का प्रस्ताव रखते हुए दलित उत्थान के लिए बाबू जगजीवनराम द्वारा किये गये कार्यों को याद किया। मण्डावरिया ने कहा कि बाबू जगजीवनराम ने अपने राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन में उन्हे सौंपी गई सभी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी के साथ निभाया।
बैठक में बाबू जगजीवनराम नेशनल फाउण्डेशन के कार्यालय के जीर्णोद्धार, बाबू जगजीवनराम पुस्तकालय, मौखिक इतिहास परियोजना, स्मारक केन्द्र संचालन, पूर्व में आयोजित प्रतियोगिताओं के पुरूस्कारों की घोषणा, बजट अनुमोदन, विभिन्न विश्वविद्यालयों में बाबू जगजीवनराम पीठ की स्थापना सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में निर्मल सिन्हा, संजय निर्मल, बलिन्द मलिक उड़ीसा, किशनपाल दिल्ली, अरूण हलधर पं. बंगाल, छायादेवी इलाहाबाद सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।