नया बास स्थित शिव शक्ति मन्दिर के पास मोहनलाल चोटिया के आवास पर खाटू श्याम के अखण्ड ज्योत पाठ का आयोजन किया गया। श्याम सेवा समिति चूरू द्वारा सोमवार को अखण्ड ज्योत पाठ शुरू किया गया, जो देर रात तक अनवरत जारी था। समिति के अध्यक्ष अनिल माटोलिया के नेतृत्व में राजकुमार माटोलिया, भानू शर्मा, कमलकुमार शर्मा, विमल नवहाल, वेदू शर्मा, पृथ्वीराज नवहाल, मनोज बागड़ी की टीम ने सस्वर पाठ किया। इस अवसर पर बाबा श्याम की अलौकिक झांकी सजाई गई। कार्यक्रम में भानू शर्मा ने मनमोहक एवं कमल गौरसिया ने थाली नृत्य की मनभावन प्रस्तुति दी। बाबू सिंधी ने बाबा श्याम का श्र¸ंगार किया। इस अवसर पर देवेन्द्र चोटिया, महेन्द्र चोटिया, अनूप झिकनाड़िया, भवानी मिश्रा सहित अनेक श्याम भक्त उपस्थित थे।