नगरपरिषद की साधारण सभा की बैठक सभापति सिकन्दर अली खिलजी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अमृत योजना पर गहन चर्चा करते हुए डीपीआर सीवरेज व सेफ्टेज पर विचार विमर्श किया गया। आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने बताया कि अमृत योजना के तहत नगरपरिषद को पहली किश्त के रूप में 150 करोड़ रूपये मिलने हैं, जिनमें से 100 करोड़ रूपये सीवरेज व सेफ्टेज के लिए प्रस्तावित है। अमृत योजना से आये अधिकारी कुलदीपसिंह रतनू ने पार्षदों को सीवरेज योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि योजना के पहले फेज में पांच जगह प्लांट लगेंगे, जिससे करीब 65 प्रतिशत आबादी को कवर किया जा सकेगा। रतनू ने कहा कि ठरड़ा रोड़ पर गौशाला, सालासर रोड़ पर गौशाला, चापटिया तलाई, कालाकंदा, खानपुर रोड़ को पहले फेज में शामिल किया गया है। जिस पर पार्षद अमित मारोठिया ने कहा कि नलिया बास में हालत सबसे ज्यादा खराब है, इसलिए गनोड़ा रोड़ को प्राथमिकता से लिया जाना चाहिए। सैयद असलम ने खानपुर रोड़ की समस्या को गंभीरता से रखा। बैठक में पार्षद इकबाल खां, लालचन्द शर्मा, श्यामलाल गोयल, पवन माहेश्वरी, तनसुख प्रजापत, गणेश मण्डावरिया, उषा बगड़ा, मधु बागरेचा, संजू दाधीच, बुद्धिप्रकाश सोनी, एड. श्यामनारायण राठी, राजेन्द्र गिड़िया, राकेश प्रजापत सहित सभी पार्षद उपस्थित थे।
दो जगह लगेंगी हाई मास्क लाईटें
इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान आयुक्त देवीलाल ने बताया कि बुहाना की फर्म ने सात लाख में गांधी चौक व पुराने बस स्टेंड पर हाई मास्क लाईटें लगाने का आवेदन भरा है, जिस पर सभी पार्षदों ने एक राय से फर्म के पक्ष में टेंडर छोड़ने पर सहमति जताई। आयुक्त ने बताया कि इस मामले में एक फर्म ने शिकायत भी कर रखी है, जिस पर मामले को आगे भेजकर राय ले ली जायेगी।
विकास कार्यों पर हुई चर्चा
विकास कार्यो पर चर्चा के दौरान पार्षद श्रीराम भामा ने कहा कि भवन निर्माण की स्वीकृतियां शीघ्र जारी होनी चाहिए। भामा ने आवारा पशुओं को पकड़ने की मांग की। राकेश प्रजापत ने गांधी चौक से पानी निकासी की मांग की। गणेश मंडावरिया ने वाल्मिकी बस्ती की समस्या रखी। पार्षद संजू देवी ने वार्ड में सफ ाई व्यवस्था सुधारने व सूअरों को पकड़ने की मांग की। इस दौरान आयुक्त ने सुझाव दिया कि नाली निर्माण के लिए प्रत्येक वार्ड के लिए निश्चित राशि का आवंटन किया जा सकता है, जिस पर पार्षदों ने सहमति प्रकट की। उप सभापति बाबूलाल कुलदीप ने कहा कि बरसात ऋतु के आगमन को ध्यान में रखते हुए नालों की मरम्मत व सफ ाई आवश्यक है। इसलिए नालों की मरम्मत व सफ ाई पर बड़ी राशि खर्च होनी चाहिए। इकबाल खां चौराहे से चैम्बर बड़ा नाला बनाने की मांग की।
माणक व्यास का मुदा छाया
बैठक में माणक व्यास बनाम नगरपरिषद प्रकरण का मुद्दा विपक्ष के नेता बुद्धिप्रकाश सोनी, एडवोकेट श्यामनारायण राठी ने उठाते हुए नगरपरिषद के द्वारा किये जा रहे राजीनामा व लोक अदालत में गये मामले पर चर्चा करते हुए बताया कि नगरपरिषद की भूमि को माणक व्यास ने 1962 में प्याऊ के मांगी गई थी। जिस पर से नगर पालिका ने दो बार अतिक्रमण हटाये थे। जिस पर आयुक्त ने नियमों का हवला देते हुए कहा कि सदन काफैसला सर्वमान्य होगा। पवन माहेश्वरी, लालचंद शर्मा ने मुददे पर चर्चा की। सभापति ने नगरपरिषद की भूमि माणकचन्द व्यास को नहीं देने के सर्वसम्मति के निर्णय पर अपनी मोहर लगाई।
Sab kuch thek ha Lakin high mast light par 7 lakh kyon kharch Kiya ja rha hn project wast of money
Mention >>> #waste