सोमवार शाम को छापर रोड पर मेगाहाईवे से पहले ट्रक की टक्कर से मोटरसाईकिल सवार दो जने घायल हो गये। घायलों को 108 एम्बुलेस से सुजानगढ़ के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनो घायलों को गम्भीरावस्था में जयपुर रैफर कर दिया। पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह ने बताया मोटर साईकिल सवार मांगीलाल पुत्र बाबुलाल लीलगर, रफीक पुत्र साबिर छापर से सुजानगढ की तरफ आ रहे थे।
धर्मकांटा के पास पंहूचे तो सामने से आ रहे ट्रक के चालाक ने गफलत और लापरवाही से ट्रक को चलाते मोटर साईकिल के टक्कर मारी। जिससे सुजानगढ कस्बे वार्ड नं 43 निवासी मांगीलाल व रफीक गम्भीर घायल हो गये। समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज नही हुई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर कार्यवाही शुरू कर दी ।