यंग्स क्लब द्वारा नारी शिक्षा उन्नयन में योगदान प्रदान करने वाली शिक्षाविद् सन्तोष व्यास के निधन पर आयोजित शोक सभा में सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने स्व. व्यास को सेवा, श्रद्धा और प्रेम की प्रतिमूर्ति बताते हुए कहा कि उनके नारी शिक्षा के क्षेत्र में दिये गये योगदान के लिए सम्भाग सदैव उनका ऋणी रहेगा। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने स्व. व्यास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। सभा में पूर्व विधायक रामेश्वरलाल भाटी, शिक्षाविद् हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, प्राचार्या डा. मधु मंजरी दूबे, घनश्यामनाथ कच्छावा, तनसुखराय रामपुरिया, इदरीश गौरी, परमानन्द मिश्र ने भी अपने विचार व्यक्त किये। दो मिनट का मौन रखकर सभा का विसर्जन किया गया।