अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील सचिव रामनारायण रूलाणियां ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को ज्ञापन सौंपकर रूलाणियों की बारहमासी की ढ़ाणियों में टैंकर द्वारा पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के साथ ही आपणी योजना की पाइप लाइन डलवाने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि इन ढ़ाणियों में पेयजल भयंकर समस्या है।