श्रद्धालुओं ने लिया भजनों का आनन्द

Venkateswara Temple

वेंकटेश्वर मन्दिर में आयोजित ब्रह्मोत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार रात्री को भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में प्रसिद्ध कलाकार पप्पू शर्मा एण्ड पार्टी ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या में गायक कलाकार पप्पू शर्मा ने गणेश वंदना से भजन संध्या का शुभारम्भ करते हुए खाटू श्याम बाबा, हनुमान, वेंकटेश्वर भगवान सहित अनेक भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। भजनों की स्वर लहरियों का आनन्द लेने के लिए सैंकड़ों श्रद्धालु मन्दिर परिसर में उपस्थित थे। इससे पूर्व मन्दिर में ब्रह्मोत्सव में ध्वजारोहण किया गया और उसके पश्चात गोष्ठी प्रसाद का वितरण किया गया।

वेंकटेश्वर फाउण्डेशन की ट्रस्टी मंजूदेवी जाजोदिया की देखरेख में आयोजित सात दिवसीय ब्रह्मोत्सव के तहत होने वाले सभी धार्मिक अनुष्ठानों को दक्षिण भारतीय विद्वान पण्डित कृष्णकुमार भट्टर के आचार्यत्व में 18 विद्वान पण्डितजनों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न करवाया। ब्रह्मोत्सव के धार्मिक अनुष्ठानों में मन्दिर के ट्रस्टी अनिरूद्ध जाजोदिया, अविनाश जाजोदिया, पुष्पादेवी भुवालका, नकुल मल्होत्रा, श्यामलीदेवी मल्होत्रा ने उपस्थित रह कर पुण्य लाभ कमाया। मन्दिर के व्यवस्थापक मोहनसिंह राठौड़ ने बताया कि ब्रह्मोत्सव को सफल बनाने में रमेश पुजारी, अशोक पुजारी, नवरतन पुजारी, शिवभगवान पारीक, मुकुनसिंह, पप्पूसिंह, पदमाराम, धनराज जोशी, बजरंग, गोपाल शर्मा, चम्पालाल सहित अनेक श्रद्धालु जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here