वेंकटेश्वर मन्दिर में हुए धार्मिक अनुष्ठान

Venkateswara Temple

श्री वेंकटेश्वर मन्दिर में ब्रह्मोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को अनेक धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुए। वेंकटेश्वर फाउण्डेशन की ट्रस्टी मंजूदेवी जाजोदिया ने बताया कि सोमवार को सुबह प्रात: पूजा, रक्षा बंधन, हवन ध्वजारोहण, उत्सव, तिरूमंजन (अभिषेक), वेद पाठ, भोग आदि धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुए। शाम को भेरी पूजा, कुम्भ स्थापना, यज्ञशाला होम, सवारी, पाठ, भोग, आरती व गोष्ठी आदि धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुए। श्रीमती जाजोदिया ने बताया कि मन्दिर के 22 वें ब्रह्मोत्सव में दक्षिण भारतीय विद्वान पण्डित कृष्ण कुमार भट्टर अपने विद्वान पण्डितजन सहयोगियों के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी अनुष्ठान सम्पन्न करवा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here