किराणा एवं खाद्य व्यापार मण्डल अध्यक्ष खुशीराम चान्दरा एवं मंत्री सुरेश अरोड़ा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर किराणा एवं खाद्य पदार्थों में वैट बढ़ाने का विरोध करते हुए इसे कम करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि राज्य सरकार ने किराणा एवं खाद्य पदार्थों पर वैट पांच से बढ़ाकर साढ़े पांच प्रतिशत कर दिया है। महंगाई के समय में सरकार द्वारा टैक्स बढ़ाने से व्यापारियों एवं ग्राहकों पर दिये गये अतिरिक्त भार का विरोध करते हुए इसे कम करने के साथ्ज्ञ ही व्यापारियों के लिए सुविधायें बढ़ाने की मांग ज्ञापन में की गई है।