बसन्त पंचमी पर की मां सरस्वती की पूजा अर्चना

Vasant Panchami

कस्बे के विद्यालयों में बसन्त पंचमी समारोह पूर्वक मनाई गई। जीवेएम समूह द्वारा प्रबंधित ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्राचार्य सुकेश पचौरी ने पूजा अर्चना की गई। छात्र ऋषभ पचौरी, हेमेन्द्र शर्मा व मुकुन्द शर्मा ने मां सरस्वती के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किये। बसन्त ऋतु के विषय में विष्णुदत शर्मा ने विस्तार से प्रकाश डाला। प्राचार्य सुकेश पचौरी ने बताया कि विद्यालय की सात छात्रायें गार्गी पुरूस्कार से सम्मानित हुई है।

कक्षा एक से आठ तक विद्यार्थियों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्राचार्य सुकेश पचौरी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इसी प्रकार श्री दिगम्बर जैन उच्च प्राथमिक विद्यालय में बसन्त पंचमी के अवसर पर बाल सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कविता, भाषण, चुटकले सुनाये। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश शर्मा ने विद्यार्थियों की हौंसला अफजाई की। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक श्यामसुन्दर जोशी, सुरेन्द्रकुमार, रामेश्वरलाल, चन्द्रभूषण तिवाड़ी, अशोक कुमार जैन, प्रमोद कुमार शर्मा, संदीप अग्रवाल, आरती पारीक, पूजा मारोठिया, जयश्री भारतीय, कल्पना गुर्जर भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here