
स्थानीय पुलिस थाने में लज्जा भंग करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप का मामला दर्ज हुआ है। जरिये इस्तगासे के दर्ज हुई एफआईआर के अनुसार पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गत 17 जनवरी को वह अपने घर से बाहर झाड़ू निकाल रही थी। तभी मोटरसाइकिल पर विमल तोषनीवाल व संदीप तापड़िया आये और मेरी लज्जा भंग करने का प्रयास करने के साथ मुझे जातिसूचक गालियां निकाली और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।