पांचवे दिन भी जारी धरना

Sujangarh court

राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर सुजानगढ़ के तीनों न्यायालयों के न्यायिक कर्मचारियों द्वारा शेट्टी आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर दिया जा रहा धरना पांचवे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। धरना स्थल पर न्यायिक कर्मचारियों ने कविता पाठ किया। धरने पर विमल कुमार शर्मा, हजारीलाल प्रजापत, सुरेश इन्दौरिया, प्रेमकिशोर चौहान, अशोक कुमार पारीक, मूलचन्द बंसल, आशा जैन, महबूब अली, बृजमोहन काला, रामस्वरूप, कमलकिशोर मीणा, अहसान खान, शिवभगवान, संदीप मीणा, राजकुमार, अब्दूल रशीद, सुनील, प्रहलादसिंह, लीलाधर, दुर्गासिंह, अपरोज, हेमन्त, कैलाशचन्द्र, गोपालसिंह, सरोज, भागीरथ, रणवीरसिंह, सुल्तान पुरी, विजय ढ़ाका, मनसुखसिंह, मनोज डूडी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here