राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर सुजानगढ़ के तीनों न्यायालयों के न्यायिक कर्मचारियों द्वारा शेट्टी आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर दिया जा रहा धरना पांचवे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। धरना स्थल पर न्यायिक कर्मचारियों ने कविता पाठ किया। धरने पर विमल कुमार शर्मा, हजारीलाल प्रजापत, सुरेश इन्दौरिया, प्रेमकिशोर चौहान, अशोक कुमार पारीक, मूलचन्द बंसल, आशा जैन, महबूब अली, बृजमोहन काला, रामस्वरूप, कमलकिशोर मीणा, अहसान खान, शिवभगवान, संदीप मीणा, राजकुमार, अब्दूल रशीद, सुनील, प्रहलादसिंह, लीलाधर, दुर्गासिंह, अपरोज, हेमन्त, कैलाशचन्द्र, गोपालसिंह, सरोज, भागीरथ, रणवीरसिंह, सुल्तान पुरी, विजय ढ़ाका, मनसुखसिंह, मनोज डूडी आदि उपस्थित थे।