अपनी पत्नी की हत्या कर आत्महत्या करने के मामले में बुधवार को एफएसएल टीम ने मौके पर पंहूच कर बारीकी से जांच की। डा. अरविन्द के नेतृत्व में टीम ने मौके से फिंगर प्रिंट, फोटो ग्राफ लिये तथा पूरे घटनास्थल की बारीकी से जांच कर साक्ष्य जुटाये। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार, सीआई कुलदीप वालिया भी मौके पर मौजूद थे।
एफएसएल टीम में भीमसिंह और कांस्टेबल विनोद भी शामिल थे। इस प्रकरण में मृतक आरीफ के परिजनों बुधवार को पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच का आश्वासन मिलने के बाद शव उठा लिया। इससे पहले वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए थे। जबकि आरीफ की पत्नी शहनाज के शव को उसके परिजन पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को ही ले गये थे। ज्ञात रहे कि मंगलवार को वार्ड नं. 16 निवासी आरीफ ने अपनी पत्नी शहनाज की हत्या कर आत्महत्या कर ली थी। जिस पर शहनाज के पिता एवं आरीफ के पिता ने अलग-अलग एफआईआर पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी।