ठरड़ा स्थित शिवालय के जीर्णोद्धार के तहत चल रहे निर्माण कार्य की शिकायत के बाद तहसीलदार के आदेश पर निर्माण कार्य को रोकने के लिए गिरदावर शिवकुमार शर्मा द्वारा मौके पर जाकर निर्माण कार्य रोकने का कहने के बाद शिवालय मन्दिर समिति के पदाधिकारियों एवं शिव भक्तों ने एकत्रित होकर रैली रूप में थाने पंहूचकर सीआई कुलदीप वालिया से वार्ता की। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठरड़ा निवासी बालूसिंह ने गैस गोदाम, शिवालय, निर्माणाधीन जीएसएस एवं कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय को जोहड़ पायतन एवं गोचर की जमीन बताते हुए तहसीलदार सुजानगढ़ को शिकायत की थी। जिस पर तहसीलदार ने निर्माण कार्य रोकने के लिए गिरदावर शिवकुमार शर्मा को आदेश देकर भेजा। शिवालय मन्दिर समिति के पदाधिकारियों का आरोप है कि गिरदावर शिवकुमार शर्मा, गजराज जैन व बालसिंह के साथ शिवालय आया था।
गजराज जैन पर भगवान के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने तथा मन्दिर परिसर में शिवालय के पदाधिकारियों को जेसीबी मशीन लाकर दो घंटे में मन्दिर तोडऩे की धमकी देने का आरोप लगाया है। धमकी के बाद जनाक्रोश भडक़ गया। इसके बाद देखते ही देखते सैंकड़ों लोग एकत्रित हो गये तथा शिवालय से रैली निकालते हुए घंटाघर होते हुए गांधी चौक पंहूचे। गांधी चौक पंहूचकर रैली में शामिल कुछ लोग भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे विधायक खेमाराम मेघवाल के पास पंहूचकर घटनाक्रम की जानकारी देते हुए उन्हे अपने साथ चलने को कहा। जिस पर विधायक ने कहा कि मैं किस-किस के साथ जाऊंगा। मैं आपके साथ नहीं जाता। इसके बाद रैली पुलिस थाने पंहूची, जहां पर सीआई कुलदीप वालियां ने लोगों से वार्ता की और उसके बाद तहसीलदार गोकुलदान चारण, गिरदावर शिवकुमार थाने आ गये।
दोनो पक्षों के बीच मन्दिर के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं करने पर समझौता हुआ तथा गजराज जैन को पाबन्द करने का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। जगदीश जाट, सुरेश अरोड़ा, अरविन्द सोनी, बंकट बोचीवाल, भंवरलाल गिलाण, जितेन्द्र भार्गव, विनय माटोलिया, राजकुमार नवहाल, विक्रमसिंह, मुनेन्द्र जोशी, महावीर बगडिय़ा, जितेन्द्र मिरणका, सन्तोष बेडिय़ा, बजरंग सोमानी, बनवारी सोनी सहित सैंकड़ों लोग पुलिस थाने में एकत्रित थे।