बिना अनुमति सड़क खोद रही है रिलायंस, गड्ढ़े में फंसा ट्रैक्टर

reliance

निजी टेलीकॉम कम्पनियों द्वारा फॉर जी लाईन डालने के लिए खोदी जा रही सड़कें वाहन चालकों एवं राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। टेलीकॉम कम्पनियों द्वारा कस्बे में जगह-जगह सड़कें खोद कर गड्ढे छोड़ दिये गये हैं जिन्हे वापस नहीं भरने या भरने की खानापूर्ति करने के कारण राहगीर एवं वाहन चालक उनमें गिर कर चोटिल हो रहें है तथा वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। सोमवार शाम को गोपालपुरा जाने वाली सड़क पर निजी टेलीकॉम कम्पनी द्वारा खोदे गये गड्ढे में ट्रैक्टर फंस गया। जिससे चालक महेन्द्रसिंह चोटिल होने से बच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक महेन्द्रसिंह डूृंगर पहाड़ी से ट्रॉली में बजरी भरकर मलसीसर जा रहा था। रास्तें में रिलायंस फॉर जी लाइन के लिए खोदे गये गड्ढे में ट्रैक्टर का पिछला टायर धंसने से बड़ी दुर्घटना होते होते टल गई। नगरपरिषद आयुक्त देवीसिंह का कहना है कि कम्पनी को रेल लाइन के पार सड़क खोदने की अनुमति अभी नहीं दी गई है। कम्पनी द्वारा रेल लाइन से पहले शहर में सड़क खोदने के पैसे जमा करवाये हैं, रेल लाइन पार सड़क खोदने के पैसे अभी कम्पनी द्वारा जमा नहीं करवाये गये हैं। डिमाण्ड नोटिस दिया हुआ है। ये लोग प्रार्थना पत्र लगाने के साथ ही काम करना शुरू कर देते हैं, जो गलत है। जगह-जगह खोदे गये गड्ढ़ों को सही करने के लिए सम्बन्धित कम्पनी को पाबन्द किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here