इण्डियन मार्शल आर्ट संस्थान द्वारा आयोजित चौथे नेशनल टूर्नामेन्ट में जिले के युवाओं ने रजत एवं कांस्य पदक जीता है। जिला कोच विकास चौहान ने बताया कि जयपुर के गोल्ड सुक मॉल में आयोजित प्रतियोगिता में 442 प्रतियोगियों ने भाग लिया। 30 व 31 जनवरी को आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में सूर्यप्रकाश पुत्र महावीर प्रसाद स्वामी ने 16-17 आयु वर्ग में कांस्य एवं शरद पुत्र माणकचन्द पारीक ने 15-16 आयु वर्ग में कांस्य तथा हर्षराज मराठा ने 14-15 आयु वर्ग में रजत पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित किया है।