स्थानीय एन.के. लोहिया स्टेडियम में सुजानगढ़ मेगा ट्रैड फेयर 2016 को शुभारम्भ विधायक खेमाराम मेघवाल ने रविवार रात्री को किया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए विधायक खेमाराम मेघवाल ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत की धुरी है। इस अवसर पर पार्षद पवन चितलांगिया, महेन्द्र डूकिया, प्रहलाद जाखड़, पार्षद श्रीराम भामा भी मंचासीन थे।
अतिथियों का स्वागत फेयर के आयोजक सुनील व सोनू ने किया। आयोजक सुनील ने बताया कि मेले में एक ही छत के नीचे सभी प्रकार का सामान उपलब्ध है। बच्चों के लिए झूले, बड़े झूले, कोलम्बस नाव एवं जायकेदार लजीज खाने के लिए कैंटिन सहित अनेक प्रकार का सामान मेले में सभी के लिए उपलब्ध है। इस अवसर पर नन्दलाल घासोलिया, जीवणमल घासोलिया, हरिप्रसाद स्वामी, राजूसिंह, सादिक, गौरू आदि उपस्थित थे।