कैम्पर से बाइक के टक्कर मार कर लूटे साढ़े चार लाख

Sujangarh Looted

रणधीसर पहाड़ी के पास अज्ञात कैम्पर में सवार लोगों द्वारा बाईक सवार दो युवकों से साढ़े चार लाख रूपये लूट कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के होली धोरा निवासी इरशाद पुत्र सुभान खां एवं इलियास पुत्र चांद खां मोटरसाइकिल पर सवार होकर बुधवाली जा रहे थे। रास्ते में रणधीसर बस स्टैण्ड से 100 मीटर पहले सामने से आई अज्ञात कैम्पर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और पीछे बैठे इरशाद के हाथ से साढ़े चार लाख रूपयों से भरा बैग छीन कर भाग कैम्पर सवार अज्ञात लोग भाग गये।

इरशाद ने बताया कि यह रकम वह अपने मामा को देने बुधवाली जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी योगेन्द्र फौजदार, पुलिस उप अधीक्षक हनुमानसिंह कविया, छापर थानाधिकारी मनीराम, सुजानगढ़ थानाधिकारी कुलदीप वालिया, रामविलास विश्नोई मौके पर पंहूचे तथा अधिकारियों ने आरोपियों को पकड़ने के लिए चारों तरफ नाकेबंदी भी करवाई है। एएसपी योगेन्द्र फौजदार ने बताया कि पड़िहारा टोल नाके से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी है। प्रारम्भिक जांच में महत्वपूर्ण सुराग मिले है, जिनके आधार पर शीघ्र ही खुलासे की उम्मीद है। समाचार लिखे जाने तक छापर थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here